आज शहर व आसपास के इलाके में तीन घंटे बाधित रहेगी बिजली

आज शहर और इसके आसपास के कुछ इलाकों में 3 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी.

By SATYENDRA SINHA | January 7, 2026 7:57 PM

पूर्णिया. आज शहर और इसके आसपास के कुछ इलाकों में 3 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 8 जनवरी को पूर्णिया ग्रिड से एयरफोर्स फीडर के निर्माण हेतु 33 केवी गोवासी, 33 केवी मधुबनी फीडर और 33 केवी सर्किट हाउस फीडर सुरक्षा की दृष्टि से सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शटडाउन में रहेंगे. जिससे मजरा, भवानीपुर, सहरा, लोहजर, काझा, गणेशपुर, बिठनौली पश्चिमी पंचायत, मधुबनी, जनता चौक, कृष्णापुरी, सिपाही टोला, डीएवी, कला भवन, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रंगभूमि, पूर्णिया कॉलेज अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है