ठनका गिरने से बुजुर्ग की मौत

बीकोठी. प्रखंड

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 6:47 PM

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के दिवराधनी पंचायत के दिवराधनी गांव में गुरुवार को ठनका गिरने से अपने घर के निकट नहर पर बैठ कर भैंस चरा रहे 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक विद्यानंद पासवान दिवराधनी गांव निवासी थे. नित्य दिन की तरह घर के बगल नहर पर भैंस चरा रहे थे. वज्रपात से विद्यानंद पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. फोटो. 11 पूर्णिया 18- मृतक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है