भवानीपुर मुख्य बाजार में बनेगा नाला

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | June 10, 2025 6:00 PM

भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर के क्षेत्रांतर्गत जनउपयोगी योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना द्वारा नगर पंचायत भवानीपुर के मुख्य बाजार में अतिशीघ्र नाला का निर्माण किया जाएगा. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सावन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत भवानीपुर के मुख्य बाजार का नाला का प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है .बस स्टैंड भवानीपुर से दुर्गा स्थान होते हुए भवन देवी मंदिर से दुर्गापुर चौक तक नाला एवं सड़क का निर्माण एसएच 65 मुख्य मार्ग तक होगा. दुर्गापुर चौक से सड़क किनारे बस स्टैंड भवानीपुर तक नाला निर्माण की दूरी 2636 मीटर होगी. नगर पंचायत भवानी अंतर्गत दुर्गा मंदिर के निकट से बजरंगबली चौक पोखर तक नाला एवं सड़क का निर्माण 656 मीटर का होगा. नगर पंचायत भवानीपुर अंतर्गत थाना चौक करमनचक रोड से बजरंगबली चौक तक आईसीसी नाला का निर्माण कार्य होगा .नगर पंचायत भवानीपुर अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में बालो साह के घर से उमाशंकर चौधरी के घर होते हुए मुख्य सड़क तक पीसीसी सडक निर्माण कार्य होगा. नाला निर्माण से बाजार के विकास के साथ लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है