डॉ रीना रेणू को बनीं एससीएसटी कोषांग प्रभारी

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | April 3, 2025 5:57 PM

भवानीपुर. रामलाल महाविद्यालय माधवनगर परिसर स्थित सभागार में प्रधानाचार्य डॉ. मुहम्मद कमाल की अध्यक्षता में दर्शनशास्त्र की व्याख्याता डॉ. कुमारी रीना रेणू को अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कोषांग प्रभारी का प्रभार दिया गया है. प्रधानाचार्य डॉ. मुहम्मद कमाल ने बताया कि डॉ. रेणू को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग एवं महिला कोषांग की देखभाल की जिम्मेदारी दी है. महाविद्यालय में इससे संबंधित कोई भी मामला अगर आता है तो उसके निराकरण की जिम्मेदारी उनकी बनती है. उनके सहयोग के लिए आदेशपाल नीलम कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. डॉ. रेणु ने बताया कि मुझे जो जिम्मेवारी मिली है उसे मैं निष्ठापूर्वक निर्वाह करने का अथक प्रयास करूंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है