purnia news : डीएनबी पाठ्क्रम शुरू होने की संभावना

पीडियाट्रिक्स और गायनी को मिल सकती है स्वीकृति

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 11:41 PM

पीडियाट्रिक्स और गायनी को मिल सकती है स्वीकृति

पूर्णिया. अगर सबकुछ ठीक रहा तो जीएमसीएच में जल्द ही डीएनबी की पढाई शुरू हो सकेगी. हालांकि इस डीएनबी पाठ्यक्रम की पूर्व से ही इस वर्ष से शुरू होने की संभावना बनी हुई थी. हालिया प्रगति को देखते हुए यहां दो विषयो में डीएनबी की पढाई जल्द ही शुरू होगी. मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही पाठ्यक्रम को लेकर टीम द्वारा यहां का मूल्यांकन किया जाएगा. उसमें अगर सबकुछ ठीक रहा तो पीडियाट्रिक्स और गायनी विभाग की पढाई शुरू हो सकती है. जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि संभावित इंस्पेक्शन को लेकर तैयारी चल रही है. एक सप्ताह के अन्दर टीचिंग, ट्रेनिंग आदि के इन्स्पेक्शन के बाद फाइनल परमिशन मिलेगा. फिलहाल दो विषयों पीडियाट्रिक्स और गायनोकोलोजी को लेकर संभावना बनी है. सबकुछ ठीक रहा तो इसी वर्ष जुलाई माह के आसपास डीएनबी पढाई शुरू हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है