सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को डीएम ने दिखायी हरी झंडी
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पूर्णिया. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ विभिन्न प्रखंडों में जाकर सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरूक करेगा. सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को शपथ भी दिलायी. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि इस जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों के बीच मौलिक यातायात के नियमों का गहन प्रचार-प्रसार कर आम लोगों को जागरूक करना है. इसके तहत सड़क दुर्घटना में कमी लाने, गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहन करने, सड़क सुरक्षा के निर्धारित नियमों तथा आवश्यक पहलुओं का अनुपालन आदि करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
