जिला स्तरीय मशाल खेल कार्यक्रम 11 अगस्त से

जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में महानंदा सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय मशाल खेल कार्यक्रम 2025-26 की पूर्व तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई.

By ARUN KUMAR | August 8, 2025 6:24 PM

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में महानंदा सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय मशाल खेल कार्यक्रम 2025-26 की पूर्व तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस कार्यक्रम का आयोजन 11 अगस्त से 14 अगस्त तक जिले के विभिन्न स्थानों पर होना तय है. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा खेल के सफल आयोजन के लिए गठित समितियों के कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की गयी. इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आयोजन को सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए वरीय उप समाहर्ता सह जिला पदाधिकारी ने आयोजन स्थल पर साफ सफाई, पेयजल, चिकित्सा सुविधा आदि की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है