बर्ड फ्लू को लेकर 50 स्कूलों में अंडा के बदले फल का हुआ वितरण

बर्ड फ्लू को लेकर

By Abhishek Bhaskar | March 21, 2025 6:40 PM

जलालगढ़. बिहार राज्य में बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मध्याह्न भोजन योजना के मेन्यू में विभागीय आदेशानुसार पहले शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में 8379 बच्चों के बीच अंडा के स्थान पर फल का वितरण किया गया. जलालगढ़ प्रखंड के 50 विद्यालयों में फल दिया गया. उक्त जानकारी डीपीओ सह बीइओ अविनाश कुमार अमन ने दी. पीएम पोषण योजना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पहले शुक्रवार को जो बच्चा अंडा खाते थे उसे अंडा और अंडा नहीं खाते थे उसे फल दिया जाता था. लेकिन विभागीय निर्देश पर अब सभी बच्चों को फल ही दिया गया है. जलालगढ़ प्रखंड में 78 विद्यालय हैं. जिसमें 28 विद्यालय व मदरसा शुक्रवार को बंद रहते हैं. शेष 50 विद्यालयों में शुक्रवार को सभी बच्चों को फल दिया गया. डीपीओ सह बीईओ अविनाश कुमार अमन ने बताया कि शुक्रवार को जलालगढ़ प्रखंड अंतर्गत संचालित 50 विद्यालय में कुल 8379 बच्चों के बीच फलों का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है