हर घर से डॉक्टर-अफसर बनेगा तभी सच्चा विकास : मंटू

आइटी मंत्री ने किया यात्री शेड का उदघाटन

By Abhishek Bhaskar | April 17, 2025 6:56 PM

– डिमिया छतरजान में आइटी मंत्री ने किया यात्री शेड का उदघाटन प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. सूबे के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मंटू सिंह पटेल का पूर्णिया पूर्व प्रखंड के डिमिया छतरजान पंचायत में मुखिया सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंगद मंडल के नेतृत्व में पंचायतवासियों ने भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अंगद मंडल ने की. प्रथम मुखिया स्व. जिवछलाल विश्वास की स्मृति में यात्री शेड का उद्घाटन मंत्री ने किया. मंत्री ने कहा जब तक हमारा गांव पंचायत विकसित नहीं होगा, हम राज्य देश के विकसित होने की परिकल्पना नहीं कर सकते हैं. इसलिए शिक्षा बहुत जरूरी है प्रत्येक घर से एक डाक्टर, इंजीनियर, आईएएस आईपीएस होगा तभी हम विकसित कहलाएंगें . यह कहना राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी है. वहीं मुखिया अंगद मंडल ने कहा कि लोग अपने अतीत को भुलाते जा रहे हैं.यह एक कड़ी है जब हमने पंचायत के प्रथम मुखिया की स्मृति में यात्री शेड का निर्माण कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है