मनरेगा के सवाल पर आज से कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी आंदोलन का आगाज

आंदोलन के प्रथम चरण में आज उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध कार्यक्रम

By AKHILESH CHANDRA | January 10, 2026 7:00 PM

आंदोलन के प्रथम चरण में आज उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध कार्यक्रम

आगामी 12 जनवरी से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान

पूर्णिया. जैसी गरीब, मजदूर, किसान और ग्रामीण परिवारों की आजीविका का आधार मनरेगा यानी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को कमजोर करने की केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस “मनरेगा बचाओ संघर्ष के तहत राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाएगी. इस आंदोलन का उद्देश्य मनरेगा के मूल स्वरूप की रक्षा, 100 दिन के रोजगार की गारंटी, मजदूरी में बढ़ोतरी, समय पर भुगतान तथा ग्रामीण भारत के काम के अधिकार को सुरक्षित करना है. यह जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने दी. उन्होंने बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में 11 जनवरी को एक दिवसीय उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 12 जनवरी से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसमें सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल, ग्राम प्रधानों, पूर्व ग्राम प्रधानों, रोजगार सेवकों एवं मनरेगा श्रमिकों से संवाद, नुक्कड़ सभाएं तथा पंपलेट वितरण किया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पत्रों का वितरण भी किया जाएगा.

मनरेगा को लेकर प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी आंदोलन को लेकर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में चर्चा करते हुए पूर्णिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि 30 जनवरी को वार्ड स्तरीय शांतिपूर्ण धरना,31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला स्तरीय ‘मनरेगा बचाओ’ धरना,7 फरवरी से 15 फरवरी तक राज्य स्तरीय विधानसभा घेराव तथा 16 फरवरी से 25 फरवरी तक एआईसीसी के आह्वान पर आंचलिक ‘मनरेगा बचाओ’ रैलियों का आयोजन किया जाएगा. श्रीयादव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का सीधा फंडा है कि जब तक केंद्र सरकार मनरेगा को कमजोर करने वाली नीतियों को वापस नहीं लेती और ग्रामीण मजदूरों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित नहीं करती, तब तक यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि काम का अधिकार हमारा संवैधानिक अधिकार है. इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रंजन सिंह, मुख्य प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव, नीरज यादव, अफरोज आलम मो. दानिस, आदित्य कुमार, रानु यादव ,सौरभ भगत आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है