जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के निधन से शोक

जनवितरण प्रणाली

By Abhishek Bhaskar | April 5, 2025 6:49 PM

श्रीनगर. प्रखंड के सिंघिया पंचायत के जनवितरण प्रणाली दुकानदार पचासी वर्षीय सच्चिदानंद मंडल के आकस्मिक निधन पर जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ में शोक की लहर दौड़ गई . उनके निधन पर प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने गहरा शोक प्रकट किया है. डीलर संघ के अध्यक्ष अंबिका यादव, सचिव मिंटू आफताब ने बताया की मृतक सच्चिदानंद मंडल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी डीलर से अधिक उम्र के थे और इस विभाग के जानकार भी थे. उनके निधन से डीलर संघ के लोग मर्माहत हैं. शोक प्रकट करने वालों में संजीव कुमार मिश्रा, अवधेश मंडल, विपिन मंडल, उर्फा देवी, बृजेश ऋषि, शबनम देवी, अब्दुल रज्जाक, सुनीता रानी, सत्यनारायण भगत, राधा देवी, संजीव कुमार जयसवाल, तरन्नुम जहां, विकास राम, गिरीश चंद्र गुप्ता, विपिन यादव, सोनी कुमारी, मोहम्मद तफेजुल, मुकेश शाह, जितेंद्र विश्वास, रेणु देवी आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है