तालबाड़ी में पंच प्रतिनिधि के निधन पर शोक

अमौर

By Abhishek Bhaskar | May 18, 2025 7:11 PM

प्रतिनधि, अमौर. अमौर प्रखंड के तालबाड़ी पंचायत के वार्ड 05 के पंच प्रतिनिधि मो आबीद का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया है जिससे पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों ने बताया कि मो आबीद विगत कई माह से बीमार थे और सुगर व हृदय रोग से ग्रसित थे. अचानक उनकी तबियत बिगड़ जाने पर उन्हें पूर्णिया ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई .उनके निधन पर पंचायत समिति सदस्य निधि विश्वास, समिति प्रतिनिधि विश्वपति विश्वास, सरपंच नाजिश प्रवीण, सरपंच प्रतिनिधि मो जावेद इमाम, मुखिया लिलि ने गहरा शोक प्रकट किया है . उन्होंने कहा कि पंच प्रतिनिधि मो आबीद एक नेकदिल इंसान थे. उनके निधन से पंचायत की अपूरणीय क्षति हुई है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है