सामूहिक इफ्तार से बढ़ता है भाईचारा : पूर्व विधायक

प्रखंड मुख्यालय के बायसी पश्चिम चौक ईट फैक्ट्री में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शाहिद रजा ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया.

By Abhishek Bhaskar | March 17, 2025 7:57 PM

बायसी. प्रखंड मुख्यालय के बायसी पश्चिम चौक ईट फैक्ट्री में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शाहिद रजा ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस मौके पर पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम कहा कि एक साथ बैठकर इफ्तार करने से भाईचारा बढ़ता है . मोहम्मद शहिद रजा ने कहा कि रमजान के महीने में सामूहिक इफ्तार काफी अहम है .इस मौके पर जदयू प्रदेश सचिव मंजूर आलम , जिला सचिव मो. नूरानी , जिला परिषद सदस्य कमरुज्जमा उर्फ लड्डू ,प्रखंड अध्यक्ष शकीलुर्र रहमान ,उप प्रमुख मकसूद हुसैन ,प्रखंड महासचिवव मोहम्मद तयेबुल , पंचायत अध्यक्ष अब्दुल करीम , पंचायत महासचिव सऊद रजा ,भाजपा नेता राजेश मेहता , कार्यकर्ता अफसर अली आदि मौजूद थे . फोटो. 17 पूर्णिया 31- इफ्तार पार्टी में शामिल लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है