ठंड ने पकड़ी रफ्तार, कोहरे की चादर में लिपटा सीमांचल
कोहरे की चादर में लिपटा सीमांचल
पूर्णिया. मौसम के बदलते मिजाज के बीच पूर्णिया समेत पूरा सीमांचल ठंड की जद में आ गया है. दिन का तापमान अमूमन सामान्य रह रहा है पर रात के तापमान में गिरावट की वजह से ठंड अचानक बढ़ गई है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो आने वाले 72 घंटे के बाद ठंड में अप्रत्याशित इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग ने इस दौरान बुजुर्ग व बच्चों को मौसम में होने वाले बदलाव से सतर्क रहने की अपील की है.इधर,कोहरा के कारण सुबह की ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार है जिससे बहुत जल्द कड़ाके की सर्दी दस्तक देने वाली है. इस बीच बुधवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 26.7 एवं न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड की गई. इससे पहले मंगलवार को न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्रीदर्ज किया गया था. गौरतलब है कि दिसम्बर के पहले दिन से शुरू हुई ठंड ने अब रफ्तार पकड़ ली है. एक तरफ पछुआ हवा का जोर है तो दूसरी तरफ कोहरा परेशानी का सबब बन गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, अभी सुबह और शाम को कोहरा बने रहने के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है जबकि पछुआ हवा की रफ्तार भी तेज हो सकती है. इससे ठंड का असर और ज्यादा तेज हो सकता है. बुधवार को पूर्णिया की सुबह कोहरे की धुंध के साथ हुई. आठ बजे के बाद धूप निकली पर उसकी तपिश गायब थी. दोपहर बाद आसमान में धीरे-धीरे फिर धुंध ने डेरा जमा लिया. मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस दौरान तेज हवा के कारण ठिठुराने वाली ठंड पड़ेगी जबकि कोहरे का कहर भी परवान चढ़ेगा. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अभी दिन में धूप निकलेगी पर शाम होते ही कनकनी बढ़ जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
