नगर पंचायत मीरगंज में एसडीओ के नेतृत्व में पदयात्रा से स्वच्छता अभियान शुरू

मीरगंज नगर पंचायत में

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 6:36 PM

धमदाहा. मीरगंज नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार एवं नगर पंचायत कार्यालय पदाधिकारी दीपा कुमारी के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गयी. मीरगंज अम्बेडकर प्रतिमा से इसकी शुरुआत स्वच्छता श्रमदान से हुई. सुधांशु प्रतिमा से मीरगंज मुख्य बाजार दुर्गा स्थान एवं सत्संग भवन होते हुए नगर पंचायत कार्यालय में पौधारोपण कर समापन किया गया. अनुमंडल अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने लोगों से अपने घरों और आसपास की साफ सफाई रखने की अपील की. कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने कहा कि सरकार के दिशानिर्देश पर 13 दिसंबर से 2 अक्टूबर तक मीरगंज नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. पदयात्रा में मीरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद ,सभी पार्षद व सभी नगर पंचायत कार्यालय के कर्मी शामिल हुए. फोटो. 18 पूर्णिया 24- पदयात्रा में शामिल पदाधिकारी एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है