मंदार महोत्सव में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में पूर्णिया का दिखा जलवा
मंदार महोत्सव
पूर्णिया. बांका के मंदार महोत्सव में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में पूर्णिया के नन्हें खिलाड़ियों ने अपना जलवा विखेरा है. एज केटेगरी में बालक और बालिका वर्ग में बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किये हैं. बांका के खेल भवन सह व्यायामशाला में आयोजित इस एक दिवसीय आल इंडिया रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में बिहार, बंगाल एवं झारखंड के लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में एज कैटेगरी का पुरस्कार पूर्णिया जिला को मिला. अंडर 9 बालिका वर्ग में आकृति नव्या ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि अंडर -9 बालक वर्ग में आर्यन कुमार तीसरे स्थान पर रहे वहीं अंडर -11 बालिका वर्ग में राधारानी ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया. शतरंज कोच, सचिव सह अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी अमृत साजन ने कहा कि ये तीनो खिलाड़ी जिला के होनहार शतरंज खिलाड़ी हैं और दिव्य भारती पब्लिक स्कूल के छात्र हैं. उन्होंने कहा पूर्णिया जिला के शतरंज खिलाड़ी दिन प्रतिदिन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रत्येक टूर्नामेंट में अपना स्थान पक्का कर रहे हैं, जो शुभ संकेत है. स्कूल के डायरेक्टर आदित्य सिन्हा ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि शतरंज खिलाड़ियों को स्कूल प्रशासन के द्वारा हर संभव मदद दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
