राष्ट्रीय सम्मेलन में व्याख्यान को डॉ सूरज बोधगया रवाना

पूर्णिया कॉलेज

By Abhishek Bhaskar | January 16, 2026 6:02 PM

पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज के इग्नू, शिक्षार्थी सहायता केन्द्र के सहायक समन्वयक डॉ. सूरज कुमार बोधगया में 17 से 19 जनवरी के बीच राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद की ओर से आयोजित 8वें राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को रवाना हो गये. डॉ. सूरज के महिला सशक्तीकरण एवं समावेशी विकास में जीविका योजना की भूमिका का एक विश्लेषणात्मक अध्ययन को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया है. यह शोध समकालीन सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में अत्यंत प्रासंगिक है तथा नीति-निर्माण और सामाजिक विमर्श को महत्वपूर्ण दिशा प्रदान करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है