मीरगंज थाना में हुई शांति समिति की बैठक, एसडीओ ने दिये कई निर्देश
एसडीओ ने दिये कई निर्देश
धमदाहा. सरस्वती पूजा को लेकर मीरगंज थाना में शुक्रवार को थानाध्यक्ष रोशन सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. वहीं मुख्य रूप से धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम कुमार, अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार शामिल हुए. वहीं सभी जनप्रतिनिधि को संबोधित करते हुए एसडीओ कुमार अनुपम ने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा मनाएं. उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा एवं हुड़दंगियों पर पैनी नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि जहां जहां प्रतिमा बैठायी जाती है, वहां-वहां लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा .प्रतिमा विसर्जन के रूट चार्ट के मुताबिक ही प्रतिमा का विसर्जन करना है. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर लगने वाले मेले को लेकर उन्होंने निर्देश दिया है कि लाइसेंस के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वालों को इसकी अनुमति लेना अनिवार्य होगा अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है. इस मौके पर जदयू नेता नवल किशोर यादव , मो. अमजद ,पूनम मुखिया ,नवीन कुमार ,मुन्ना राही, हीरा खान सहित सभी जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
