विधायक अख्तरूल ईमान आज रौटा हाट में जनता से करेंगे संवाद
बैसा
बैसा. अमौर विधायक अख्तरुल ईमान आज रौटा हाट स्थित किसान भवन में जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे. बैसा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आनेवाले लोग अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं विकास से जुड़ी समस्याओं को सीधे विधायक के समक्ष रख सकेंगे. विधायक अख्तरुल ईमान ने बताया कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनना एवं समाधान के लिए त्वरित व प्रभावी पहल करना है. उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समयानुसार को किसान भवन पहुंचकर अपनी समस्याओं को लिखित अथवा मौखिक रूप से प्रस्तुत करें ताकि संबंधित विभागों के माध्यम से समाधान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके. जनसुनवाई के दौरान सड़क, बिजली, पेयजल, नल-जल योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. विधायक द्वारा कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही कराने का प्रयास किया जाएगा. जबकि गंभीर एवं जटिल मामलों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
