जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आज
पूर्णिया
पूर्णिया. जिले के एक निजी विद्यालय में 21 दिसंबर यानि आज एकदिवसीय जिला स्तरीय निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. टारगेट जीएम शतरंज क्लब के सहयोग से होली एंजेल्स स्कूल के एमडी पारस कुकरेजा एवं आशुतोष कुमार के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए टारगेट जीएम शतरंज क्लब के सचिव अमृत साजन ने बताया कि शतरंज खेल के लिए स्कूल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से बच्चों को तराशा जा सकता है और एक बेहतर खिलाड़ी बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा शतरंज खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा खेल भवन में शतरंज को एक मंच तो मिला ही है और दूसरा भी प्लेटफॉर्म स्कूल के तौर पर तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 100 विभिन्न विद्यालयों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है. यह प्रतियोगिता विभिन्न ग्रुपों में आयोजित की जा रही है अंडर 7, 9, 11 एवं अंडर 13. सभी ग्रुपों के शीर्ष तीन खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं शेष खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और मेडल से पुरस्कृत किया जाएगा. स्कूल प्रशासन के द्वारा प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस प्रतियोगिता में किशनगंज के निरोज खान मुख्य निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
