गंगेली व सहरा में विशेष शिविर में लाभुकों को मिला प्रमाणपत्र

हरदा

By Abhishek Bhaskar | May 24, 2025 6:36 PM

प्रतिनिधि हरदा. केनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगेली एवं सहरा पंचायत के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति टोला में डॉ अंबेडकर समग्र विकास अभियान के तहत विशेष सेवा शिविर लगाकर आवेदन का प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. शिविर प्रभारी कुमार गौरव, वीरेंद्र सिंह, अंजली भारती, एलएस सविता कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका मनीषा कुमारी,ऊर्जा विभाग मानव बल अमित कुमार,आवास सहायक राजीव कुमार, पंचायत रोजगार सेवक जीतू कुमार, पर्यवेक्षक अवधेश कुमार यादव, विकास मित्र प्रदीप ऋषि आदि तत्पर रहे. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि विकास मित्र ने हर घर जाकर लोगों को जानकारी दी. शिविर के माध्यम से लोगों का कार्य कर प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया. सहरा पंचायत शिविर प्रभारी रूपेश कुमार, कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार, पंचायत रोजगार सेवक मुकेश कुमार, सेविका वंदना देवी, किसान सलाहकार समित कु भारती, पंचायत सचिव धीरेन्द्र प्रसाद साह, टोला सेवक किशोर कुमार रजक ने बताया कि शिविर काफी उपयोगी साबित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है