जलजीविका पर एइडीपी कोर्स के द्वितीय बैच को सर्टिफिकेट वितरण

धमदाहा

By Abhishek Bhaskar | April 26, 2025 6:50 PM

धमदाहा. जलजीविका संस्था के एईसी सेंटर, कुर्मी टोल, धमदाहा उत्तर में शनिवार को एईडीपी कोर्स के द्वितीय बैच के समापन पर सर्टिफिकेट वितरण किया गया. मुख्य पार्षद रानी देवी ने सभी एइडीपी छात्रों को सर्टिफिकेट और प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए. कार्यक्रम में नगर पंचायत धमदाहा की मुख्य पार्षद रानी देवी ने जलजीविका संस्था के कार्यों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की संस्थाएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. उन्होंने भविष्य में संस्था के साथ सहयोग करने का भी आश्वासन दिया. वहीं जलजीविका योजना पर सुबोध कुमार ने प्रकाश डाला.कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए यह पर्याय बन गया है. वहीं, एइडीपी कोर्स का अनुभव साझा करते हुए अविनाश और अंजना ने बताया कि कैसे इस कोर्स ने उन्हें कृषि और उद्यमिता के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण और कौशल प्रदान किए. इस बीच संस्था के संस्थापक नीलकंठ मिश्रा ने ऑनलाइन माध्यम से सभी को मार्गदर्शन दिया.कार्यक्रम का संचालन सुजीत कुमार ने किया. इस मौके पर मुख्य रूप से दिनेश, अंजना प्रसाद, रविश, सुप्रभात, अविनाश राकेश सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है