पूर्णिया पूर्व में पुराने बीडीओ को समारोहपूर्वक विदाई, नये का जोरदार स्वागत
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बीडीओ अमित आनंद के तबादले पर प्रखंड सभागार में एक समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी .
पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बीडीओ अमित आनंद के तबादले पर प्रखंड सभागार में एक समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी .वही नवपदस्थापित बीडीओ शैलेश कुमार केसरी का स्वागत किया गया .कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड प्रमुख जियाउल हक ने कहा कि बीडीओ अमित आनंद न सिर्फ सरकारी अधिकारी थे, बल्कि एक सामाजिक सरोकार से भी जुड़े व्यक्तित्व थे .उपप्रमुख ललन कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विकास में अमित बाबू का अहम योगदान रहा है. मुखिया अंगद मंडल ने कहा कि बीडीओ अमित आनंद कुशल व्यवहार के धनी हैं. मौके पर बीडीओ अमित आनंद कहा कि मेरे 3 साल 8 महीने के कार्यकाल में मुझे हमेशा सभी का सकारात्मक साथ मिला. इस अवसर पर बीपीआरओ प्रवीण कुमार भारती, आरओ सादिक अहमद, मनरेगा पीओ शिव प्रकाश, आपूर्ति पदाधिकारी आदित्य कुमार, मुखिया मो फजरूल रहमान, निरंजन उरांव, पंसस अर्जुन कुमार मंडल, मो इलियास, गुड्डू महतो, मो कलीमुद्दीन आदि मौजूद थे. फोटो कैप्शन : 17 पूर्णिया 17- समारोह को संबोधित करते प्रमुख जियाउल हक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
