वीवीआईटी के चेयरमैन ई राजेश चंद्र मिश्र के जन्मदिन पर समारोह आयोजित
विद्या विहार इन्स्टीच्यूट आफ टेक्नोलॉजी
पूर्णिया. विद्या विहार इन्स्टीच्यूट आफ टेक्नोलॉजी सह विद्या विहार ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूटंस के चेयरमैन ई राजेश चंद्र मिश्र के जन्म दिवस का आयोजन विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार की अध्यक्षता में धूम-धाम से संपन्न हुआ. इस अवसर पर छात्रों के बीच मिठाईयां वितरित कर उन्हें शुभकामना देते हुए उनके यशश्वी जीवन के लिये प्रार्थना की गई. इस अवसर पर विद्या विहार इन्स्टीच्यूट आफ टेक्नोलॉजी मरंगा, पूर्णिया तथा विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा पूर्णिया के बीच एक भालीवाल मैच का आयोजन किया गया. मौके पर संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं, प्राचार्य, उप प्राचार्या, डीन तथा सभी शैक्षणिक, तकनीकी एवं गैर शैक्षणिक कर्मी उपस्थित थे. फोटो. 6 पूर्णिया 5- मौके पर उपस्थित संस्थान के छात्र-छात्राएं एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
