किशोरी से दुष्कर्म का मामला दर्ज, आरोपित युवक गिरफ्तार
आरोपित युवक गिरफ्तार
श्रीनगर. घास काटने मकई खेत गई नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश मैं आया है. इस घटना को लेकर थाना कांड संख्या 28/2025 के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए पूर्णिया भेज दिया. अपर थानाध्यक्ष श्याम नंदन कुमार ने बताया कि घटना खुट्टी धुनेली पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक मखनाहा गांव की है. पुलिस ने बताया कि बीते 22 मार्च को मखनाहा गांव के वार्ड संख्या एक निवासी नाबालिक लड़की मकई खेत घास काटने गई थी. इसी बच पूर्व से घात लगाये गांव का युवक मो इरफान ने उसके साथ जोर जबरदस्ती घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर पीड़िता की मां ने थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी जिसपर त्वरित कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
