तीन उपभोक्ता पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

भवानीपुर

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 5:55 PM

प्रतिनिधि भवानीपुर. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा भवानीपुर के कनीय अभियंता दशरथ मंडल के नेतृत्व में कनीय सारणी पुरुष सहजानंद कुमार ,रंजीत मंडल इंदु शेखर मंडल ने विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर छापामारी अभियान चलाया.. कनीय अभियंता श्री मंडल ने बताया कि शहीदगंज पंचायत के भुरकुंडा वार्ड संख्या 12 निवासी नवीशा खातून बकाया 10186 जुर्माना 10664 कुल 20830 , भुरकुंडा वार्ड संख्या 14 निवासी मदीना खातून बकाया 3035 जुर्माना 11148 कुल 14183 ,सुपौली पंचायत के बभनचक्का वार्ड संख्या 01 धृतरस्त्र मंडल बकाया 1014 जुर्माना 106 84 कुल 11698 की क्षति हुई है. उक्त सभी व्यक्ति विद्युत ऊर्जा चोरी कर उपयोग कर रहे थे .भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत भवानीपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है