बिजली चोरी में धराये सात उपभोक्ता पर मामला दर्ज, लगाया जुर्माना
लगाया जुर्माना
भवानीपुर. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा भवानीपुर क्षेत्र अंतर्गत विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध सहायक विद्युत अभियंता नीरज कुमार विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल धमदाहा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम में कनीय विद्युत अभियंता दशरथ मंडल, कनीय सारणी पुरुष सहजानंद कुमार विद्युत आपूर्ति प्रथा का भवानीपुर के पंकज कुमार मानव बल सुभाष कुमार शामिल थे. सहायक विद्युत अभियंता श्री कुमार ने बताया कि सोनदीप मिलिक पंचायत के केमई गांव वार्ड संख्या 4 निवासी विपिन टुडू बकाया 7055 जुर्माना 4279 कुल राशि 11334, वार्ड संख्या 4 के ही मंजू चौरे बकाया 6485 जुर्माना 4279 कुल राशि 10764, वार्ड संख्या 4 के ही राधा देवी जुर्माना 26648, वार्ड संख्या चार के ही राजकुमार सिंह जुर्माना 49220, वार्ड संख्या 4 के रंजय सिंह जुर्माना 8716 रुपया, सोनदीप वार्ड संख्या 7 अशोक कुमार सिंह जुर्माना राशि 33317 ,संदीप पंचायत के बिरनिया वार्ड संख्या 12 निवासी मोहम्मद इतिसार बकाया 8104 जुर्माना 4225 कुल राशि 12329 के लिए प्राथमिक भवानीपुर थाना में दर्ज करायी गयी है. भवानीपुर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कांड संख्या 7125 दर्ज की गयी है. सहायक विद्युत अभियंता श्री कुमार ने बताया कि तीन व्यक्ति पर अकबरपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
