पैसे मांगने पर दबंगों ने की चाय दुकानदार की पिटाई, फायरिंग कर मचाया आतंक

चाय-पान का बकाया रुपये मांगना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया.

By ARUN KUMAR | August 6, 2025 7:15 PM

पूर्णिया. चाय-पान का बकाया रुपये मांगना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया. स्वभाव से दबंग लोगों को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उनलोगों ने चाय दुकानदार की न केवल सरेआम पिटाई की, बल्कि फायरिंग कर आतंक भी मचाया. मामला सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग जीरो माइल स्थित पान-चाय दुकान की है. पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है. पीड़ित की ओर से स्थानीय सदर थाना में सीसीटीवी का फुटेज उपलब्ध कराते हुए उसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना को लेकर पीड़ित चाय दुकानदार गुलाबबाग जीरो माइल निवासी मो मुजफ्फर जमाल का पुत्र मो मुशर्रफ ने बताया कि कल रात 10:30 बजे के आसपास एक साथ छह-सात लोग उनकी दुकान पर पहुंचे. इनमें कुछ ने पान खाया और कुछ ने चाय पी. इसके बाद पैसे दिए बगैर ही दुकान से जाने लगे. जब उनलोगों से पैसे की मांग की तो वे सभी पहले तो उनके साथ गाली-गलौज की, फिर दुकान से बाहर खींचकर पिटाई करने लगे. सरेआम पीटते देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. भीड़ को देख वे लोग आसमानी फायरिंग करने लगे. इस दौरान एक गोली उसके करीब से गुजरी, जिससे वह बाल बाल बचे. इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने फोन कर इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी. हालांकि पुलिस जब तक पहुंची, तब तक मनचले कार में बैठकर भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की. और वहां से एक खोखा भी बरामद किया. सदर पुलिस ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है