गरेया धार में मिला फलका से लापता बुजुर्ग का शव

थाना क्षेत्र के वसंतपुर पंचायत के गरेया धार में सोमवार को बुजुर्ग का शव मिलते ही सनसनी फैल गयी.

By Abhishek Bhaskar | September 8, 2025 7:13 PM

रुपौली. थाना क्षेत्र के वसंतपुर पंचायत के गरेया धार में सोमवार को बुजुर्ग का शव मिलते ही सनसनी फैल गयी. रुपौली थानाध्यक्ष अभय कुमार ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मृतक की पहचान फलका थाना क्षेत्र के लिला बिंद टोला गांव के अवधेश सिंह के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा चार सितंबर को फलका थाना में गुमशुदा को लेकर मामला दर्ज कराया था. इसमें लिखा गया था कि मृतक अवधेश सिंह मानसिक रूप से विक्षुब्ध थे. रुपौली थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों से पूछताछ में बताया गया कि उनके पिता मानसिक रूप से बीमार थे. घर से घास काटने को लेकर निकले थे. शव के पास भी घास था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है