एनएच पर मिला व्यक्ति का शव, पहचान में पुलिस जुटी

पहचान में पुलिस जुटी

By Abhishek Bhaskar | May 6, 2025 5:31 PM

प्रतिनिधि हरदा. मरंगा थानाक्षेत्र के नेशनल हाइवे हरदा ग्रीनफील्ड स्कूल के समीप पशुपति मुड़ी मिल के पास सड़क के पूरब ओर एक व्यक्ति की लाश मिली. सूचना मिलते ही मरंगा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेज दिया. वहीं मरंगा थाना के अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत, रामकुमार ने बताया कि लाश को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी गाड़ी से एक्सीडेंट में मौत हुई है. शरीर की बायीं तरफ पंजरा में ठोकर लगने का निशान मिला है . स्थल पर यशोदा मेडिसिटी की आईडी राकेश के नाम से मिली. मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि कंपनी से संपर्क किया गया है .उनको एम्पलाई आईडी कार्ड नंबर भेजा गया है. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है