Purnia News एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर भाजपा ने की बैठक
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन
कसबा. पूर्णिया के जिला स्कूल में होनेवाले एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गढ़बनैली स्थित भाजपा नेता राजेश यादव के आवास पर शानिवार को एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश महामंत्री अनिल ठाकुर, संजीव सिंह, भाजपा नेता राजेश यादव, संजय मिर्धा, किशोर जायसवाल उपस्थित हुए. कार्यक्रम के अंत में भाजपा नेता राजेश यादव ने बैठक में मौजूद सभी लोगों को अंगवस्त्र सेसम्मानित किया. कार्यक्रम में कसबा विधानसभा के मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह गुड्डू, अमरेंद्र साह, चंद्रदीप पोद्दार, दिनेश मेहता, अखिलेश चौरसिया, महामंत्री मिहिर सिंह, राजेश सिंह, गौरव सिंह, निर्मल गुप्ता, अनिल चौरसिया, संजय गोस्वामी, मुकेश राय, संतोष महतो, विनोद सिन्हा, नवीन ठाकुर, गोविंद मंडल, उपमुखिया अमित केशरी, प्रवीण चौरसिया, रवि गुप्ता, मनीष सिंह, माधो यादव, विष्णुदेव यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
