Bihar News: मधुमक्खियों के हमले से एक की मौत, चार जख्मी…मवेशी चराने के दौरान हुआ हादसा

Bihar News: पूर्णिया जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह मवेशी चराने गए पांच लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया. इस हादसे में लीलावरण गांव के रहने वाले 55 वर्षीय शंकर यादव की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

By Rani Thakur | August 20, 2025 2:50 PM

Bihar News: पूर्णिया जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह मवेशी चराने गए पांच लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया. इस हादसे में लीलावरण गांव के रहने वाले 55 वर्षीय शंकर यादव की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे शंकर यादव, देवंती देवी (50), सुमंती देवी (48), प्रकाश यादव (20) और 20 वर्षीय दीपू यादव मवेशी चराने के लिए मौनतरी जंगल गए थे. इसी दौरान एक बड़ी संख्या में मधुमक्खियों का झुंड उन पर टूट पड़ा. इस घटना के बाद सभी लोग अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े. आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत पास के क्लीनिक तक पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान शंकर यादव की मौत हो गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

घायलों की हालत स्थित

चारों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. उसके बाद उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के ICU में स्थानांतरित कर दिया गया. जहां, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उनका एलर्जी प्रतिक्रिया (शॉक, सूजन, सांस लेने में कठिनाई) वाले लक्षणों का इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: अब नहीं कटेगी बिजली! बिहार के इस शहर में बनेंगे 23 नए पावर सब स्टेशन