बेलौरी में 22 मार्च को प्रसिद्ध शीतला मेला, तैयारी जोरों पर
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बेलौरी में आगामी 22 मार्च को प्रसिद्ध शीतला मेला का आयोजन किया जायेगा.
पूर्णिया पूर्व . पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बेलौरी में आगामी 22 मार्च को प्रसिद्ध शीतला मेला का आयोजन किया जायेगा. शीतला मेला मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद देवनाथ ने बताया 22 मार्च को शीतला मेला को लेकर तैयारियां जोरों पर है. उन्होंने बताया कि मेले को लेकर कमेटियों एवं ग्रामीणों की बैठक भी आयोजित की गयी. मेले की विधि व्यवस्था ,सुरक्षा ,श्रद्धालुओं की व्यवस्था, पूजा पाठ को लेकर अध्यक्ष प्रमोद देबनाथ ने बताया कि सभी तैयारियां समय पर पूरी हो जायेगी. कृष्णापुरी कॉलोनी स्थित माता शीतला मंदीर प्रांगण में लगने वाले एक दिवसीय मेले में पड़ोसी देश नेपाल , बांग्लादेश व भूटान से भी श्रद्धालु आते हैं. मेले के आयोजन में नवरंग संघ के युवाओं, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका रहती है. मेला कमेटी में अध्यक्ष प्रमोद देवनाथ, उपाध्यक्ष विनोद दास, सचिव बापी घोष ,कोषाध्यक्ष अजय दास, सदस्य पवन कुमार यादव,शंकर कुमार यादव ,मनोज कुमार साह, रितेन सरकार ,दिलीप दास, तापस,गौतम दास ,छोटन दास, समीर दास, राजा देवनाथ, सुबोध दास आदि तत्पर हैं. फोटो. 17 पूर्णिया 34- शीतला मंदिर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
