टीएलएम मेला में मवि बभनचक्का की शिक्षिका रानी कुमारी सम्मानित
भवानीपुर
भवानीपुर. प्रोजेक्ट मांगीलाल कन्या उच्च विद्यालय भवानीपुर में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला में मध्य विद्यालय बभनचक्का की शिक्षिका रानी कुमारी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भवानीपुर रामप्रबोध यादव ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. प्रखंडस्तरीय टीएलएम मेला में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर मध्य विद्यालय बभनचक्का की प्रधानाध्यापिका चंचल कुमारी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बच्चों को खेल-खेल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए विद्यालयों में स्थानीय रूप से उपलब्ध सामग्रियों से टीएलएम तैयार कर पढ़ाई करायी जाती है. इससे बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ती है. साथ ही वे विषयों को बेहतर तरीके से समझ भी पाते हैं. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ भवानीपुर के मीडिया प्रभारी नरुत्तम कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजन से शिक्षकों को रचनात्मकता दिखाने का मौका मिलता है. टीएलएम के सहयोग से शिक्षण विधि रुचिकर हो जाती है. साथ ही समझ पक्की हो जाती है. सराहना करते हुए बताया कि पिछले वर्ष भी प्रखंड के मध्य विद्यालय बभनचक्का की शिक्षिका रानी कुमारी राज्य स्तरीय टीएलएम मेला में चयनित हुई थी. मौके संजय कुमार मंडल, रणविजय कुमार, रानी कुमारी, फरहत सिद्दकी, सतीश यादव, असजद मोईन आदि ने खुशी जाहिर की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
