हवन के साथ अष्टयाम संकीर्तन संपन्न

केनगर

By Abhishek Bhaskar | April 29, 2025 5:35 PM

केनगर. गुदरी स्थान सेवा समिति युवा संघ चम्पानगर की ओर से नगर पंचायत चम्पानगर के चेथरिया पीड गुदरी स्थान में रविवार से आयोजित त्रिदिवसीय अष्टयाम संकीर्तन का समापन मंगलवार को दोपहर बाद हवन जाप के साथ संपन्न हो गया. अष्टयाम संकीर्तन में श्रीनगर, केनगर, बनमनखी प्रखंड समेत कुल 7 कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया और हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां निकाली. इस क्रम में चरैया रहिका कीर्तन मंडली बजरंगबली समाज के कलाकारों ने सीता स्वयंवर बाद राम विवाह की झांकी का प्रदर्शन किया भक्तिस्वरूप रास लीला झांकी में अशोक सहनी एवं जर्नादन मंडल ने व्याख्यान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है