कलशयात्रा के साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर में अष्टयाम शुरू
कसबा
प्रतिनिधि,कसबा. रामनवमी के अवसर पर कसबा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 के सर्रा पार्क टोला स्थित सार्वजनिक पंचमुखी हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय अखण्ड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ. कलशयात्रा में महिलाओं और कन्याओं ने काली मंदिर के तालाब से जलभरा औरमंदिर परिसर पहुंचीं. जहा विधिवत पूजा अर्चना के बाद तीन दिवसीय अखण्ड अष्टयाम का शुभारंभ किया गया. मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र विश्वास ने बताया कि अखण्ड अष्टयाम से पहले कलशयात्रा निकाले जाने की परंपरा का निर्वहन किया गया. इस मौके पर भाजपा नेता राजेश यादव, भाजपा नेता संजय मिर्धा , सार्वजनिक पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रोहित नंदन सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप मंडल, सचिव प्रदीप मंडल, चंद्र यादव, प्रदीप भगत, सदस्य दिलीप सिंह, शंकर मंडल, राज कमल मिश्रा, कृष्णपद मंडल, पंकज मंडल, दिना मंडल, मनोज साह, अशोक यादव, गोपाल साह, नवीन ठाकुर, राजीव ठाकुर, संजीव ठाकुर, चंद्र कांत ठाकुर उर्फ चंदन, संजय ठाकुर अभिषेक ठाकुर, शिकंदर प्रसाद सिंह, बैजू मंडल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
