जमीन विवाद व आर्म्स एक्ट का आरोपित गिरफ्तार

केनगर

By Abhishek Bhaskar | May 20, 2025 7:12 PM

केनगर. चम्पानगर थाना पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के तहत जमीन विवाद व आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे एक नामजद प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार नामजद एक प्राथमिकी अभियुक्त चम्पानगर थाना क्षेत्र के पोठिया रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 स्थित मोगलाहा गांव निवासी 32 वर्षीय मो इकरामुल है. उन्होंने बताया की बीते 8 फरवरी 2025 को जमीन विवाद मामले में इकरामुल ने तीर धनुष से गांव के ही वादी हसीर्बुर रहमान पर वार कर घायल कर दिया था. इसको लेकर वादी ने चम्पानगर थाना में लिखित शिकायत कर कांड संख्या 08/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी और गांव के ही कई लोगों को नामजद आरोपी बनाया था.थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई करने के बाद पुलिस हिरासत में बंद एक प्राथमिकी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है