दो बाइक की टक्कर में अररिया निवासी की मौत

बनमनखी.

By Abhishek Bhaskar | March 16, 2025 6:00 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी से तीन किलोमीटर दूर रसाढ़ हरमुडी रोड स्थित ईंट भट्ठा समीप बीते शुक्रवार संध्या पांच बजे सड़क हादसे में 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई. मृतक की पहचान बैरखवार्ड नं 8 थाना रानीगंज जिला अररिया निवासी हीरालाल मुखिया के रूप में हुई. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो मृतक की जेब में रखे मोबाइल की घंटी बज रही थी. उसे रिसीव कर मृतक के परिजनों से बात हुई. परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. शव की शिनाख्त करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना के संबंध में बताया कि मृतक हरिलाल मुखिया बनमनखी से बाइक से अपने घर जाने के क्रम में रसाढ़ हरमुडी रोड में सामने से आ रही पल्सर बाइक ने काफी जोरदार टक्टर मारी. पल्सर बाइक सवार बाइक छोड़ कर घटनास्थल से भाग गया था. इधर मृतक की पत्नी बिजली देवी ने घटनास्थल पर मिली बाइक के मालिक के विरुद्ध बनमनखी थाना में आवेदन दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है