धमदाहा में पांच जून को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम

धमदाहा

By Abhishek Bhaskar | May 31, 2025 6:00 PM

धमदाहा. सैनिकों के सम्मान में एक शाम शहीदों नाम कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. एसडीओ अनुपम ने बताया कि आगामी 5 जून को होनेवाले एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी धमदाहा प्रकाश कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है .उनके सहयोग में अंचलाधिकारी धमदाहा कुमार रविंद्रनाथ रहेंगे. इसके अलावा इस तैयारी को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. एसडीओ ने पहली बैठक के दौरान पीएचइडी को मुख्यालय सहित क्षेत्र में लगाए गए सभी चापाकल की स्थिति की जियो टैगिंग कर पोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर सरकारी एवं सार्वजनिक जगहों पर चापाकल दुरुस्त कर ले. बाद में खराब पाए जाने या इसकी सूचना मिलने पर विभागीय कर्मी पर कार्रवाई करेंगे. बैठक में नगर पंचायत धमदाहा कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा ,मीरगंज की कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी , अवर निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष मिश्रा ,वं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा नीरज कुमार ,फायर अधिकारी उमाशंकर तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है