संकुलस्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों का शानदार प्रदर्शन
बीकोठी
प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखण्ड के संकुलस्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन उत्त्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमान नगर क, श्यामा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटोत्तर, माध्यमिक विद्यालय निपनिया का आदर्श मध्य विद्यालय मगुरजान में 25 मई तक आयोजित किया गया. 16 आयु वर्ग में उत्त्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमान नगर क, श्यामा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटोत्तर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपनिया ने बाजी मारी .वही 14 आयुवर्ग में मध्य विद्यालय हनुमान नगर क, मध्य विद्यालय चहबच्चा, मध्य विद्यालय शिशवा, मध्य विद्यालय, राजघाट पश्चिम, आदर्श मध्य विद्यालय मगुरजान के बच्चों ने अपना परचम लहराया. अंडर 16 कबड्डी में भटोत्तर उच्च विद्यालय ने परचम लहराया. अंडर 14 कबड्डी बालक वर्ग में आदर्श मध्य विद्यालय भटोत्तर एवं फुटबॉल में मध्य विद्यालय शाहवान खूंट ने जीत दर्ज की. मध्य विद्यालय कुमार आनंद बाग,आदर्श मध्य विद्यालय भटोत्तर, आदर्श मध्य विद्यालय बीकोठी ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की. खेल के समापन समारोह में वरीय प्रधानाध्यापक डाॅ आनन्द मोहन सिंह ने कहा कि प्रखण्ड ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है आवश्यकता है उसे निखारने की. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रधानाध्यापक मंजूर आलम,विनोद कुमार पासवान,प्रकाश मिश्रा एवं मनोज कुमार, पवन कुमार यादव ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
