प्याजी गांव में कलश शोभायात्रा के साथ अखण्ड महाविष्णु यज्ञ प्रारंभ

बैसा

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 6:06 PM

बैसा. प्रखंड क्षेत्र के मुंगरा प्याजी पंचायत के प्याजी गांव अवस्थित यज्ञ स्थल से कलश शोभायात्रा के साथ श्री श्री 1008 अखण्ड महाविष्णु यज्ञ प्रारंभ हो गया . यज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार दास ने बताया कि समस्त ग्रामीणों के सहयोग से भव्य विष्णु महायज्ञ 6 मार्च तक चलेगा. मंगलवार को कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर विभिन्न गांवों से गुजरते हुए महानंद नदी घाट पर पहुंची.मंत्रोच्चारण के साथ कलशयात्रा बुधियार, धुसमल, कोचगढ़ गांव से गुजरते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. कलश यात्रा के पश्चात यज्ञ स्थल में भूमि पूजन, वेदोच्चारण, मानसपाठ, वेदपाठ, रामायणपाठ, चंडीपाठ, हवनपाठ एवं हरे राम, हरे कृष्ण महामंत्र के साथ यज्ञ अनुष्ठान प्रारंभ हो गया. इस अवसर पर मानस पाठ व 64 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया है. इसमें विभिन्न स्थानों से आयी आठ कीर्तन मंडली हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर रही है. यज्ञ स्थल में भव्य सजावट के साथ भगवान विष्णु की लंबी विराट रूप की प्रतिमा स्थापित की गई है जो इस यज्ञ के मुख्य आकर्षण का केन्द्र है. इसके अलावा यज्ञ स्थल में गणेश भगवान,रथ पर सवार अर्जुन को गीता का उपदेश देते श्रीकृष्ण भगवान समेत 151 देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है. पुरोहित हीरा झा, चंचल मिश्रा किशनगंज, ब्रजेश पांडे यूपी, भरत कुमार झा बायसी, सिरदार्थ मिश्रा गोरखपुर,यूपी के द्वारा मंत्रों उच्चारण के साथ यज्ञ प्रारंभ किया गया. इस मौके पर कमिटी अध्यक्ष प्रदीप कुमार दास, उपाध्यक्ष पोशित कुमार गोस्वामी, किरण विश्वास, कोषाध्यक्ष बाबुल दास, कुलदेव दास, पंकज गोस्वामी, दिवाकर दास, अजय कुमार दास, कुमार दास, प्रभात कुमार गोस्वामी, दीपक कुमार गोस्वामी, शंकर शर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है