श्रीराम जानकी महावीर मन्दिर में रामनवमी पर होगा अखंड हरिनाम संकीर्तन
श्रीराम जानकी महावीर मन्दिर
डगरूआ. प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीराम जानकी महावीर मंदिर प्रांगण में रामनवमी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई.कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार भारती की अध्यक्षता में आयोजित मन्दिर कमेटी की बैठक में सभी सदस्य उपस्थित हुए.इसकी अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष राजकुमार भारती ने कहा कि आगामी रामनवमी त्योहार को लेकर श्री राम जानकी महावीर मंदिर डगरूआ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड हरि नाम संकीर्तन एवं हवन कार्यक्रम का अनुष्ठान किया जाएगा. अखंड हरि नाम संकीर्तन में क्षेत्र के कई कीर्तन मंडली द्वारा हरि नाम संकीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा.इस बैठक में सक्रिय सदस्य प्रदीप कुमार साह, हरिओम यादव,अवधेश प्रसाद मंडल,अखिलेश शर्मा, संतोष कुमार भारती, रामानंद राय, शेखर कुमार साह,अरविंद कुमार मंडल, संजय महतो, यमुना प्रसाद शर्मा, मनोज कुमार साह आदि उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
