शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग सराहनीय : जिलाध्यक्ष

पूर्णिया

पूर्णिया. जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण मुक्त अभियान की भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने सराहना की है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में जिस तरह अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है, वह विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने कहा पूर्णिया जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान में दिया जा रहा सहयोग सराहनीय है. आगामी विकास योजनाओं को सफल बनाने और जनता के हितों को सुरक्षित रखने में प्रशासन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. एनडीए सरकार जिस बिहार मॉडल की परिकल्पना कर रही है, यह कदम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने प्रशासन से इस अभियान को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ करने का अनुरोध किया है ताकि पूर्णिया में किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने विकास और सुव्यवस्थित शहर के लिए जनता से प्रशासन और सरकार का सहयोग करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SATYENDRA SINHA

SATYENDRA SINHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >