अश्लील वीडियो भेजकर ब्लेक मेल करने का आरोप

मैसेंजर एवं व्हाट्सएप पर

By ARUN KUMAR | December 2, 2025 7:13 PM

पूर्णिया. मैसेंजर एवं व्हाट्सएप पर विवाहित युवती का अश्लील वीडियो डालकर ब्लेक मेल करने का आरोप भवानीपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले एक पिता द्वारा लगाया गया है. इस संबंध में पीड़ित पिता ने साइबर थाना में आवेदन देकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का गुहार लगायी गयी है.आवेदन में युवती के पिता ने कहा है कि उसकी बेटी की शादी एक वर्ष पूर्व हुई है. उसका दामाद देश से बाहर रहता है. एक युवक जानू-जानू आईडी एवं एमडी दानिशार आइडी से उसकी बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर उसके दमाद सहित सभी रिश्तेदारों के मोबाइल फोन पर भेज रहा है. लड़की के पिता ने कहा कि अश्लील वीडियो डालने की जानकारी उनके दामाद ने फोन कर उन्हें दी. इसके बाद अश्लील वीडियाे डालने वाला अज्ञात युवक उसके सभी रिश्तेदारों के भी मोबाइल फोन पर वीड़ियो डाल रहा है.जिससे वेलोग काफी परेशान हो गये हैं. युवती के पिता ने आवेदन के साथ अश्लील वीडियो का फोटो आदि प्रिंट कर साइबर थाना में दिया है. साइबर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है