पीजी में फेल से पास व फिर फेल करने का लगाया आरोप

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | May 21, 2025 5:55 PM

पूर्णिया. छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष अंकित झा ने मांग की है कि पीजी प्रथम सेमेस्टर 2024-26 के परीक्षा परिणाम की समीक्षा कर मूल्यांकन में गड़बड़ी करनेवाले परीक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि कुछ विषयों में सीआईए परीक्षा में कई छात्र को फेल घोषित कर दिया गया. जबकि थ्योरी परीक्षा देने के बावजूद कई छात्रा सीआइए में फेल पाये गये. छात्रों को पहले पास फिर फेल और पुनः पास करने का आरोप उन्होंने लगाया. कुलपति से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करायी जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है