बाइक की ठोकर से युवक की मौत, दो बच्चे घायल

दो बच्चे घायल

By ARUN KUMAR | March 27, 2025 6:08 PM

प्रतिनिधि भवानीपुर. पूर्णिया-टीकापट्टी एस एच 65 दुर्गापुर चौक से आगे रुपौली मुख्य मार्ग पर गुरुवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो बच्चे गंभीर रूप स घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पुअनि विकास कुमार एवं सहायक अवरर निरीक्षक जनार्दन प्रसाद दलवल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जाम हटाया. मृतक व्यक्ति की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के इटहरी गांव पोखर टोला वार्ड संख्या 13 निवासी नरेश महतो की 30 वर्षीय पुत्र चमरा महतो के रूप में हुई है. जबकि बाइक पर सवार घायल दोनों बच्चों की पहचान इटहरी गांव के वार्ड संख्या 10 निवासी धीरज ऋषि के 10 वर्षीय पुत्र पवन कुमार ऋषि एवं सुबोध ऋषि का 10 वर्षीय पुत्र रोशन ऋषि के रूप में हुई है. दोनों घायल बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि दोनों बच्चों की स्थिति काफी गंभीर है. प्राथमिकी इलाज के बाद पवन कुमार को जब होश आया तब उसने नाम और पता बताया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है