सुरैती में किशोरी व दरगाहा में महिला को सांप ने डंसा
भवानीपुर
भवानीपुर. अकबरपुर थानाक्षेत्र के सुरैती गांव के वार्ड संख्या 12 में 16 वर्षीय एक किशोरी के हाथ में सांप काट लेने से स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजन उसे इलाज के लिए बीती देर संध्या भवानीपुर अस्पताल लाये. उसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार मृगेश, एएनएम मंजू कुमारी व रूपम कुमारी ने किया. परिजन ने बताया कि खेत में मक्का का टाल हटाने के क्रम में हाथ में सांप ने काट लिया और खून निकलने लगा. परिजन अविलंब उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आये. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मृगेश ने बताया कि जहर पूरे शरीर में फैल गया है .अभी तक में लगभग 25 वाइल दिया जा चुका है . धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हो रहा है .वही सुपौली पंचायत के दरगाहा निवासी मोहम्मद सद्दाम की 25 वर्षीय पत्नी अफसाना खातून को भी खेत में काम करते समय सांप ने काट लिया था. उसे भी इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
