रैली निकाल किया लोगों को राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरूक
पूर्णिया
पूर्णिया. हर घर तिरंगा अभियान के तहत सहयोग डोमेन स्किल सेंटर के छात्र-छात्राओं एवं सहयोग सदस्यों के सहयोग से तिरंगा यात्रा रैली निकाली गयी. सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी यह रैली रेडियो स्टेशन साहबान टोला की गली मोहल्ले में निकाली गयी. इस अवसर पर डॉ अजीत ने कहा कि हर घर तिरंगा का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के भीतर देशभक्ति की गहरी भावना जगाना और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में बेहतर समझ विकसित करना है. इसी भावना के साथ, संस्कृति मंत्रालय माई गवर्नमेंट के सहयोग से भारत के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ध्वज, हमारे प्रिय तिरंगे के बारे में जागरूकता फैलाने की पहल कर रहा है. रैली में तिरंगा हमारी शान है भारत की पहचान है भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद जय हिंद जय भारत की उद्घोष से समाज की गली गूंजाऐमान हो गया. कार्यक्रम में संस्थान के प्रशिक्षक डॉक्टर सतीश कुमार ठाकुर, डॉ प्रीतम कुमार, रुपेश कुमार गांधी, रंजीत कुमार रमन, डॉ राजेश गोस्वामी, मुकेश कुमार, अभिजीत कुमार, डॉ के के चौधरी, सहयोग सतत राजा कुमार सिंह, नंदनी कुमारी, रेखा कुमारी का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
