नप वार्ड 20 में आग लगने घर जला

बनमनखी

By Abhishek Bhaskar | June 10, 2025 6:21 PM

बनमनखी . नगर परिषद वार्ड नंबर 20 में मंगलवार को एक घर में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.घटना के बारे में बताया गया कि धीमा गांव के सुरेश पंडित पिता स्व.चौठी पंडित के टीन के घर में आग लग गई. पीड़ित ने बताया कि अगलगी में करीब 10 से 15 हजार के घरेलू समान जलकर राख हुए. घटना के बाद पीड़ित का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करता है.इस संबंध में सीओ अजय कुमार रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है. मामले की जांच की जा जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है