4.365 किलो गांजा के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

रौटा थाना की पुलिस ने एक घर से 4.365 किलो गांजा बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया.

By ARUN KUMAR | August 8, 2025 6:51 PM

पूर्णिया. रौटा थाना की पुलिस ने एक घर से 4.365 किलो गांजा बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि गुरुवार को रौटा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि थानान्तर्गत ग्राम अभयपुर, बौलान हाट, वार्ड 4 के निवासी मो सरताज अपने घर में बिक्री के लिए काफी मात्रा में गांजा रखे हुए है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए उनके द्वारा बयासी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित दल, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ मो सरताज के घर पहुंची, तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने का प्रयास किया, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मो सरताज बताया. इसके बाद घर की तलाशी लेने पर कुल 4.365 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया. बरामद गांजा को जब्त करते हुए मो सरताज को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में अभियुक्त के द्वारा गांजा तस्करी के बेकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेज का खुलासा किया गया है. इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस संपूर्ण कार्रवाई में रौटा थाना के पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय व सराहनीय रही है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है